सामूहिक नवकार महामंत्र जाप के साथ भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आगाज आज से

( 1031 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Apr, 24 04:04

सामूहिक नवकार महामंत्र जाप के साथ भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आगाज आज से

भीलवाड़ा। सकल श्वेताम्बर जैन समाज भीलवाड़ा की ओर से श्री भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के तत्वावधान में होने वाले तीन दिवसीय आयोजनों का आगाज 19 अप्रेल शुक्रवार को रात 8 से 9 बजे तक शांतिभवन में सामूहिक नवकार महामंत्र जाप के साथ होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की पूर्व संध्या पर 20 अप्रेल शाम 7.30 बजे से चित्रकूटधाम में भव्य भजन संध्या ‘‘एक शाम प्रभु महावीर के नाम’’ का आयोजन होगा। महोत्सव समिति के संयोजक सुशील चपलोत ने बताया कि शांतिभवन के मोदी हॉल में होने वाले नवकार महामंत्र जाप में भीलवाड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रावक-श्राविकाएं शामिल होंकर सर्वमंगल व सुखशांति की कामना करेंगे। नवकार मंत्र जाप आयोजन समिति के संयोजक सुनील पीपाड़ा व सह संयोजक प्रकाश बाबेल,गौरव तातेड़ के साथ समिति के सदस्य गुरूवार को व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे रहे। तीन दिवसीय महोत्सव के तहत 20 अप्रेल को दोपहर एक बजे से शांतिभवन में भगवान महावीर पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रश्नमंच के साथ ही भगवान महावीर पर लघु नाटिका प्रस्तुति भी होगी। महोत्सव के तहत 20 अप्रेल को जन्म कल्याणक की पूर्व संध्या पर भव्य भजन संध्या ‘‘एक शाम प्रभु महावीर के नाम’’ का आयोजन होगा। इसमें समाज की मशहूर स्थानीय प्रतिभाओं के साथ ऑडिशन के माध्यम चयनित नवोदित प्रतिभाएं भजनों की प्रस्तुति देंगी। महोत्सव समिति के उप संयोजक निर्मल गोखरू ने बताया कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर 21 अप्रेल को सुबह 5.30 बजे से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभातफेरियां निकाली जाएगी। सुबह 7 से 8 बजे तक श्री जैन श्वेताम्बर चिंतामणी पार्श्वनाथ मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का भव्य अभिषेक होगा। सुबह 8 बजे महावीर पार्क में ध्वजारोहण होगा। इसके बाद शहर के मुख्य मार्गो से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा चित्रकूटधाम पहुंच सम्पन्न होगी जहां सकल श्वेताम्बर जैन समाज का विशाल स्नेह भोज होगा जिसमें करीब 15 हजार समाजजनों की सहभागिता की उम्मीद है। इस अवसर पर चित्रकूटधाम में पीड़ित मानवता की सेवा के लक्ष्य से श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। महोत्सव समिति के संरक्षक कंवरलाल सूरिया, महेन्द्र छाजेड़, जसराज चौरड़िया, विनोद बम्ब, आनंद पीपाड़ा, सह संयोजक योगेश चण्डालिया, ज्ञानमल सुराणा, गोपाल लोढ़ा, पारसमल कूकड़ा, कोषाध्यक्ष मुकेशकुमार डांगी, सह कोषाध्यक्ष नवरतनमल भलावत, प्रशासनिक समिति संयोजक मंजू पोखरना आदि के मार्गदर्शन में महोत्सव के तहत विभिन्न आयोजनों को सफल बनाने के लिए तैयारियां की गई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.