भूपाल नोबल्स कन्या इकाई में चित्रकला विभाग द्वारा विशाल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन, 102 चित्र प्रदर्शित 

( 2102 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 24 11:04

भूपाल नोबल्स कन्या इकाई में चित्रकला विभाग द्वारा विशाल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन, 102 चित्र प्रदर्शित 

उदयपुर : भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय में विश्व कला दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला विभाग द्वारा भूपाल नोबल्स संस्थान के 102वें  स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 102 कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया जिसका उदघाटन कलासंकाय की अधिष्ठाता डॉ शिल्पा राठौड़ ने दीप प्रज़्वलन कर के किया तथा उन्होंने कहा कि कला के माध्यम से रचनात्मकता अभिव्यक्ति और व्यक्तित्व का विकास होता है। छात्रकल्याण अधिष्ठाता डॉ माधवी राठौड़ ने कलाकृतियों की सराहना की इस प्रदर्शनी की आयोजन सचिव डॉ भावना झाला ने बताया की प्रदर्शनी में छात्राओ के द्वारा बनाई 102 कलाकृतियों  को प्रदर्शित किया गया है। सह आयोजन सचिव डॉ कंचन राठौड़ ने बताया कि विश्व कला दिवस के अवसर पर छात्राओ ने विभिन्न माध्यम एक्रैलिक कलर, वाटर कलर, ऑयल कलर, ड्राय पेस्टल, मिक्समीडिया आदि से सुंदर कलाकृतियों का सृजन किया। प्रदर्शनी में प्राकृतिक सौंदर्य संस्कृति लोक कला सहित राजस्थान के विभिन्न आयामों को चित्रित किया गया है। इस प्रदर्शनी में खुशबू मारू, आफरीन खान, आंचल पाहुजा, आयुषी झाला, भव्या राणावत, खुशबू खींची, निशिता पालीवाल, शिखा व्यास, मोनिका पटेल, सुमन लोहार, हेमलता शर्मा, देवेंद्र राणावत  प्रियंका भट्ट आदि विभाग की समस्त छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान  के चेयरपर्सन कर्नल प्रो.शिव सिंह सारंगदेवोत्, सचिव डॉ.महेंद्र सिंह राठौड़, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ आदि ने मेगा चित्र प्रदर्शनी पर सभी को बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर डॉ जयश्री सिंह, डॉ अनीता राठौड़, डॉ नीमा, डॉ शाकिरा बेगवाला, डॉ रेखा मेनारिया, डॉ पंकज मरमट, डॉ अंजली गोयल, डॉ राजराजेश्वरी, डॉ पुष्पा वर्मा, डॉ लोकेश्वरी राठौड़ आदि उपस्थित रहे। ये जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.