हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्र, उदयपुर की आश्रम भूमि का शिलान्यास कार्यक्रम 17 अप्रैलको

( 2781 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 24 16:04

हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्र, उदयपुर की आश्रम भूमि का शिलान्यास कार्यक्रम 17 अप्रैलको

हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्र, उदयपुर की आश्रम भूमि का शिलान्यास कार्यक्रम दिनांक 17 अप्रैल 2024 को प्रातः10. 30 बजे* रखा गया है। उल्लेखनीय है कि हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्था के 190 देशों में ध्यान केन्द्र और अनेक स्थानों पर आश्रम संचालित किये जाते हैं। इस संस्था का वैश्विक मुख्यालय कान्हा शांति वनम्, हैदराबाद में स्थित है जिसका उद्घाटन भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी ने किया था। हर्ष का विषय है कि राम नवमी के शुभ अवसर पर आर-7, ब्लॉक ऐ, चित्रकूट नगर, उदयपुर में प्रस्तावित हार्टफुलनेस केन्द्र उदयपुर की आधारशिला रखी जायेगी। उदयपुर केन्द्र समंवयक डॉ राकेश दशोरा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती निवृत्ति कुमारी मेवाड  आश्रम की नींव रखेंगी। इस अवसर पर  विशेष अतिथि कान्हा हार्टफुलनेस मुख्यालय के प्रमुख आर्किटेक्ट श्री विजय भाई व्यास, राजस्थान के आर्किटेक्ट श्री अमित खंडेलवाल, राजस्थान के फैसिलीटेटर श्री विकास मोघे, उदयपुर केन्द्र के सभी प्रशिक्षक और अभ्यासी भाई बहिन उपस्थित रहेंगे। 

उदयपुर जोन समंवयक श्रीमती मधु मेहता ने बताया कि उदयपुर राजस्थान का सबसे पुराना हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र है और हम सभी को एक लंबे समय से यहाँ अपने आश्रम होने की प्रतीक्षा थी। पूज्य दाजी की कृपा से यह समय आया है की कल रामनवमी के पावन दिवस पर अपने आश्रम की नींव रखी जाएगी। यह हम सभी के लिए उत्सव का समय है और उन्होंने इस कार्यक्रम में बहुत कृतज्ञता, प्रेम तथा उल्लास के भाव के साथ सम्मिलित होने की अपील की। 

मीडिया प्रभारी डॉ सुबोध शर्मा ने बताया कि इसी संदर्भ में सभी वॉलिंटियर्स की आवश्यक तैयारी बैठक दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल 2024 को सायं 6:00 बजे क्रमशः सहेली नगर केंद्र और आश्रम स्थली पर  कान्हा से पधारे श्री विजय भाई के सानिध्य में रखी गई । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.