बीएनपीजी महाविद्यालय के दृश्य कला विभाग ने धूमधाम से मनाया विश्व कला दिवस

( 2454 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 24 05:04

बीएनपीजी महाविद्यालय के दृश्य कला विभाग ने धूमधाम से मनाया विश्व कला दिवस

उदयपुर: भूपाल नोबल्स संस्थान में भूपाल नोबल्स पीजी महाविद्यालय में संचालित दृश्य कला विभाग द्वारा 15 अप्रैल को विश्व कला दिवस मनाया गया। इस दिन को इटली के महान चित्रकार और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी लियोनार्दो दा विंची के जयंती दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्यअतिथि मीरा कन्या महाविद्यालय के प्रो.कुलदीप सिंह गौड़ ने कलाकृतियों की सराहना की। बी एन महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. रेणु राठौड़ ने बताया कि दृश्य कला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ कंचन राणावत के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कला का  प्रदर्शन करते हुए चित्रकार विंची के पोर्ट्रेट और उनकी पेंटिंग्स तैयार की गई है, इसी के साथ और भी बहुत सी पेंटिंग्स बनाई गई और इस तरह  आगामी प्रतियोगिताओ मे भाग लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर  सह अधिष्ठाता डॉ. रितु तोमर, डॉ. संगीता राठौड़, डॉ. मनीषा शेखावत  आदि मौजूद रहे | प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं में दीपक सालवी, शिव प्रताप सिंह नाथावत, दिनेश वागरिया, जयप्रकाश मीणा, जितेंद्र पांचाल, ईश्वर नायक, सूरजमल जाट, सुयश शर्मा, मनीष पुरी, पीयूष व्यास आदि थे। संस्थान  के चेयरपर्सन कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत्, सचिव डॉ.महेंद्र सिंह राठौड़, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ आदि ने विश्व कला दिवस की सभी को बधाई प्रेषित की है। यह जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.