बिरला जी अपनी रोजी-रोटी के लिए तुम समाज के सौहार्द को दाव पर मत लगाओ- गुंजल

( 1595 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Apr, 24 23:04

बिरला को गुंजल की खुली चुनौती, में बड़ा  सनातनी,   बिरला के खानदान की व्यापारिक मानसिकता की राजनीति,  बिरला जी अपनी रोजी-रोटी के लिए तुम समाज के सौहार्द को दाव पर मत लगाओ- गुंजल

बिरला जी अपनी रोजी-रोटी के लिए तुम समाज के सौहार्द को दाव पर मत लगाओ- गुंजल

 कोटा      बिरला को गुंजल की खुली चुनौती, उन्होंने कहा में बड़ा  सनातनी, सनातनी पर चर्चा की खुली चुनौती,   बिरला के खानदान व्यापारिक मानसिकता की राजनीति करता है। उन्होंने बिरला जी से कहा कि अपनी रोजी-रोटी के लिए तुम समाज के सौहार्द को दाव पर मत लगाओ। गुंजल ने कहा कि राम और सनातन की बात करने वाले बिरला जी मुझसे बड़े पुजारी नहीं हो सकते। तुम सनातन के सौदागर हो, सनातन और राम के जीवन मूल्यों और आदर्शों पर मैं पूरे बिरला खानदान व कोटा की बीजेपी को चुनौती दे रहा हूं आओ और मुझसे चर्चा कर लो। लेकिन तुम केवल सौदागर हो इस चर्चा से वोट पाकर अपना पेट भरना चाहते हो और इसमें भी तुम्हारी दाल नहीं गल रही। बिरला जी मैं तुम्हें चुनौती दे रहा हूं मैं भी तुमसे बड़ा सनातनी हूं तुम्हारी हिम्मत क्या, तुम्हारा खानदान तो व्यापारिक मानसिकता से राजनीति करता होगा अपनी रोजी-रोटी के लिए तुम समाज के सौहार्द को दाव पर मत लगाओ। गुंजल ने कहा कि अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने व संसद की सीढ़ियां चढ़ने के लिए कई तरह के षड्यंत्र किए जा रहे हैं। यह षड्यंत्र केवल और केवल आपके विश्वास को ठगने और धोखा देने के लिए हैं।

गुंजल ने कहा आपका बेटा, आपका भाई आपसे आशीर्वाद मांगने आया है दस साल बनाम एक मौका देकर देखो विश्वास दिलाता हूं कि आपके सपनों को टूटने नहीं दूंगा। गुंजल का ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता नरेश मीणा, नईमुद्दीन गुड्डू, शिवराज गुंजल, शिवकांत नंदवाना, कैथून नगर पालिका अध्यक्ष आईना महक, पूर्व चेयरमैन नसरुद्दीन, पार्षद, मंडल व ब्लॉक अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.