सांसद ऐसा चुनो जो संसद में आपकी आवाज उठा सके: गुंजल

( 921 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Apr, 24 07:04

पीपल्दा में अभूतपूर्व स्वागत

सांसद ऐसा चुनो जो संसद में आपकी आवाज उठा सके: गुंजल

कोटा  इस बार गुंजल के पक्ष में मतदाता नजर आ रहे है। इसलिए उनका जगह-जगह मतदाता सीधे स्वागत कर रहे है। पीपल्दा में भी मतदाताओं द्वारा उनका अभूतपूर्व स्वागत किया    कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल ने शनिवार को पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के तोरण, जालिमपुरा, सुल्तानपुरा, नौताड़ा, मंडावरा, लाखसनिजा, मदनपुरा, कोटड़ादीपसिंह, बनेठिया, खेरुका, मोरपा, बिसलाई सहित कई गांवो में जनसंपर्क किया। गुंजल ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि दस साल कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे ओम बिरला ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं किया उन्होंने सिर्फ अपना साम्राज्य बढ़ाने का काम किया है। गुंजल ने कहा कि दस साल में एक के बाद एक फैक्ट्रियां बंद होती गई, चिमनियों ने धुआं उगलना बंद कर दिया पर सिर्फ केवलनगर की फैक्ट्री ने धुंआ उगला, कौन है उसका मालिक।और इसलिए मैं आज कहना चाहता हूं बिरला जी आप अपने आप को धनपति, अरबपति, खरबपति बनाने में जुटे रहे, इंडस्ट्रियलिस्ट बनाने में जुटे रहे और मेरा गांव और गरीब तिल तिल कर मारता रहा, रोजगार के लिए ऊंची टकटकी लगाकर आपके उस सिंहासन की तरफ झांकता रहा कि मेरा वोट संसद में सबसे ऊंचे सिंहासन पर बैठा है। प्रधानमंत्री नीचे बैठता है। मेरा आशीर्वाद इतना फला है कि वह लोकसभा की सबसे ताकतवर कुर्सी पर बैठा है। कभी तो उस ताकतवर व्यक्ति की निगाह मेरी गरीबी पर पड़ेगी, मेरी जरूरत पर पड़ेगी, मेरे गांव गरीब की परेशानी पर पड़ेगी और जब निगाह पड़ेगी तो मेरी समस्याओं के समाधान का रास्ता अपने आप खड़ा हो जाएगा क्योंकि मेरा वोट बहुत ताकतवर है।।लेकिन बिरला जी लुटियंस जोन के सत्ता के आनंद में आपके काला चश्मा लग गया था और अब आप काला चश्मा हटाकर जनता की निगाह अपने ऊपर डलवाना चाहते हैं। लेकिन कोटा बूंदी की जनता अब मोदी मंदिर के नाम पर नहीं आपके काम के आधार पर वोट की बात कर रही है तो फिर बताओ अपने दस साल की उपलब्धियां और मांगो आशीर्वाद।

गुंजल ने कहा कि कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र का यह चुनाव अभिमान वर्सेस स्वाभिमान की लड़ाई है, धन्नासेठ वर्सेस किसान पुत्र की लड़ाई है, जनबल और धनबल की लड़ाई है। दस साल सांसद रहते सिर्फ और सिर्फ अपना व अपने परिवार का साम्राज्य बढ़ाने वाले जिन्होंने दो कार्यकाल भोग लिए, धूप तक नहीं देखी वह आज घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। उनके पास अपनी दस साल की कोई उपलब्धि नहीं है वह सिर्फ मोदी मंदिर का मुखौटा पहने घूम रहे हैं।  गुंजल ने ग्रामवासीयो का आव्हान करते हुए कहा कि यह देश की सबसे बड़ी संसद का चुनाव है ऐसे व्यक्ति को चुने जो आपकी आवाज को संसद में उठा सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.