प्रभु भक्ति की धारा, रक्तदान के माध्यम से देंगे मानव सेवा का संदेश

( 988 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Apr, 24 07:04

नवकार मंत्र जाप के साथ बहेगी प्रभु भक्ति की धारा, रक्तदान के माध्यम से देंगे मानव सेवा का संदेश

प्रभु भक्ति की धारा, रक्तदान के माध्यम से देंगे मानव सेवा का संदेश

भीलवाड़ा, सकल श्वेताम्बर जैन समाज भीलवाड़ा की ओर से गठित श्री भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के तत्वावधान में महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन 19 से 21 अप्रेल तक होंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। महोत्सव का आगाज नवकार महामंत्र जाप से होगा तो महावीर जन्म कल्याणक की पूर्व संध्या पर भक्ति रस की धारा प्रवाहित होगी। जन्म कल्याणक दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकालने के साथ रक्तदान के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा का संदेश भी दिया जाएगा। महोत्सव समिति के संयोजक सुशील चपलोत ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजनों का आगाज 19 अप्रेल को रात 8 से 9 बजे तक शांतिभवन में नवकार महामंत्र सामूहिक जाप के साथ होगा। जाप आयोजन समिति के संयोजक सुनील पीपाड़ा व सह संयोजक प्रकाश बाबेल,गौरव तातेड़ आदि तैयारियों में जुटे हुए है ओर अधिकाधिक समाजजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के तहत 20 अप्रेल को दोपहर एक बजे से शांतिभवन में भगवान महावीर पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रश्नमंच समिति की संयोजक जूली सूरिया, सह संयोजक मैना कांठेड़, अंजना मेहता समिति सदस्यों के साथ इसकी तैयारी में लगे हुए है। प्रश्नमंच के साथ ही भगवान महावीर पर लघु नाटिका प्रस्तुति भी होगी। इसमें भगवान महावीर के जीवन से जुड़े प्रसंगों पर नाटिकाएं प्रस्तुत होगी। नाटिका प्रस्तुति की तैयारियां संयोजक राखी खमेसरा, सह संयोजक मधु मेड़तवाल, अमिता बाबेल आदि कर रहे है। महोत्सव समिति के उप संयोजक निर्मल गोखरू ने बताया कि महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की पूर्व संध्या पर 20 अप्रेल रात 8 बजे से चित्रकूटधाम में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें ऑडिशन के माध्यम चयनित स्थानीय प्रतिभाएं भजनों की प्रस्तुति देंगी। भजन संध्या समिति के संयोजक अनिल बुरड़, सह संयोजक प्रकाश पीपाड़ा, संदीप हिंगड़ आदि तैयारियों में जुटे हुए है। भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर 21 अप्रेल को सुबह 5.30 बजे से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभातफेरियां निकाली जाएगी। सुबह 7 से 8 बजे तक श्री जैन श्वेताम्बर चिंतामणी पार्श्वनाथ मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का भव्य अभिषेक होगा। सुबह 8 बजे महावीर पार्क में ध्वजारोहण होगा। इसके बाद शहर के मुख्य मार्गो से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा चित्रकूटधाम पहुंच सम्पन्न होगी जहां समग्र श्वेताम्बर जैन समाज का स्नेह भोज होगा। इस अवसर पर चित्रकूटधाम में श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए इस शिविर में अधिकाधिक रक्तदान हो इसके लिए शिविर संयोजक पुखराज चौधरी, सह संयोजक नितिन बापना आदि प्रयास कर रहे है। महोत्सव समिति के संरक्षक कंवरलाल सूरिया, महेन्द्र छाजेड़, जसराज चौरड़िया, विनोद बम्ब, आनंद पीपाड़ा, सह संयोजक योगेश चण्डालिया, ज्ञानमल सुराणा, गोपाल लोढ़ा, पारसमल कूकड़ा, कोषाध्यक्ष मुकेशकुमार डांगी, सह कोषाध्यक्ष नवरतनमल भलावत आदि के मार्गदर्शन में आयोजनों को सफल बनाने के लिए तैयारियां की जा रही है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.