चुनाव सामान्य पर्यवेक्षक ने मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

( 1393 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Apr, 24 07:04

चुनाव सामान्य पर्यवेक्षक ने मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

जैसलमेर-  लोकसभा आम चुनाव- 2024 को लेकर गुरुवार को बाड़मेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक श्रीमती दीपा रंजन ने जिला मुख्यालय के मतदान केंद्रो का औचक निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्थाएं देखी |

सामान्य पर्यवेक्षक ने जिला मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय तथा आई टी आई कॉलेज में स्थापित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर छाया, बिजली, पानी, प्रवेश और निकास द्वार, विशेष योग्यजनों के लिए की गई रैंप इत्यादी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने उपखंड अधिकारी से गर्मी में मतदाताओं के लिए किए जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की ओर मतदान के दिन सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी से मतदान के दिवस निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में की जाने वाली सभी व्यवस्थाएं बेहतर कराने के निर्देश दिए | निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी पवन कुमार साथ में थे |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.