संगिनी फाॅरम के बनी-ठनी गणगौर उत्सव मे दिखी रंगत

( 1253 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Apr, 24 00:04

बेस्ट गणगौर, बेस्ट हेयर स्टाईल, बेस्ट ड्रेस खिताबों से नवाजा महिलाओं को

संगिनी फाॅरम के बनी-ठनी गणगौर उत्सव मे दिखी रंगत

उदयपुर। जैन सोशल गु्रप इन्टरनेशनल फैडरेशन मेवाड़ रिजन के संगिनी फाॅरम की और से गणगौर उत्सव बनी - ठणी अम्बामाता स्थित महावीर स्वाध्याय भवन मे रंगारग प्रस्तुतियों के साथ आयोजित हुआ। मेवाड़ के प्रसिद्व तीज-त्यौहार के रूप मे गणगौर की अपनी एक अलग पहचान है, ऐसे मे महिलाओं मे भी गणगौर को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
समारोह मे मुख्य अतिथि राजश्री गांधी ने कहा कि गणगौर पर्व ना सिर्फ महिलओं के लिए एक त्यौहार है बल्कि शिव पार्वती की आराधना का ऐसा पर्व है जो किशोरीयों से लेकर हर उम्र की महिलाओं द्वारा पूरे रिति रिवाजों का अनुसरण करते हुए मनाया जाता है।
रिजन चेयरमैन अनिल नाहर ने बताया कि संगिनी फाॅरम बेहद अच्छा काम कर रही है, जिसके कारण संगिनी ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। चेयरमेन अनिल नाहर ने बताया कि फैडरेशन द्वारा प्राप्त किट को संगिनी अध्यक्षको केा वितरित किया गया।

संगिनी फाॅरम संयोजक मधू खमेसरा ने बताया कि संमिनी के 8 गु्रप्स की 400 से अधिक महिलाओं ने बनी-ठनी मे ना सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि बन-ठन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे शुरू से अंत तक आकर्षण को लगातार बनाये रखा। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे राजश्री गांधी, विशिष्ट अतिथि के रूप मे रिजन चेरमेन अनिल नाहर, निवर्तमान चेयरमन मोहन बोहरा, अरूण मांडोत, महेश पोरवाल, शकुंतला पोरवाल, डाॅ. कौशल्या जैन, उर्मिला सिसोदिया, मंजू गर्ग, रेखा जैन मौजूद रहे।
सह संयोजक शकुंतला पोरवाल ने बताया कि संगिनी मेन, लाॅट्स, मेवाड़, विजय, लेकसिटी, भामाशाह, यूनिक और संगिनी मेन भीलवाड़ा की अघ्यक्षाओं के साथ ही महिला सदस्यों ने गणगौर पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
सह संयोजक डाॅ. कौशल्या जैन ने बताया कि ममता डांगी और कोकिला जैन को बेस्ट गणगौर, फस्र्ट रनर अप ऊषा पटवा, रंजना हडपावत, सैकण्ड रनर अप प्रभा जैन सोनल मेहता, बेस्ट ड्रेस हेमलता मेहता, पुष्पा खमेसरा, बेस्ट हेयर स्टाईल आशा मोगरा और भावना सहलोत को दिया गया। कार्यक्रम का शानदार संचालन मंजु सरूपरिया द्वारा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.