निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ जरूरतमंदों को दिलाने के लिए जुटे कार्यकर्ता

( 858 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Apr, 24 08:04

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ जरूरतमंदों को दिलाने के लिए जुटे कार्यकर्ता

भीलवाड़ा। सेवा, समपर्ण ओर संस्कार निर्माण के लक्ष्य से कार्यरत श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान भीलवाड़ा एवं श्री अरिहन्त हॉस्पिटल एवं रिसर्च संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में श्री यश कंवर स्मृति सेवा संस्थान के सहयोग से 13 अप्रेल को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बीगोद के यश पावन धाम में आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र जांच,परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर की तैयारियां जारी है। मण्डल के अध्यक्ष पुखराज चौधरी ने बताया कि शिविर का लाभ अधिकाधिक जरूरतमंद रोगियों को मिल सके इसके लिए मण्डल व यश पावनधाम के पदाधिकारी व सदस्य बीगोद क्षेत्र का दौरा कर लोगों को जानकारी पहुंचाने में जुटे हुए है। क्षेत्र में शिविर की जानकारी देने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। मण्डल के मंत्री नितिन बापना ने बताया कि शिविर में अरिहन्त हॉस्पिटल की नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. खुश्बू मीणा रोगियों की जांच कर परामर्श प्रदान करेंगी। ऑपरेशन योग्य रोगियों के ऑपरेशन भीलवाड़ा के अरिहन्त हॉस्पिटल में फेको प्रद्धति द्वारा किए जाएंगे। नेत्र से सम्बन्धी बीमारी काला पानी व नासुर की जांच व उपचार भी शिविर में किया जाएगा। संस्थान के मंत्री नितिन बापना ने बताया कि शिविर में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा सम्पूर्ण नेत्र की जांच एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा। भर्ती किए जाने वाले रोगियों की दवा,खाना-पीना एवं आने-जाने की सुविधा भी निःशुल्क रहेगी। शिविर में आने वाले रोगियों को पूर्व में यदि उपचार कराया हो तो उसकी पर्ची,जांच रिपोर्ट आदि भी साथ लाने की सलाह दी जा रही है। शिविर के बारे में अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए संस्थान के सदस्य पंकज लालानी, पंकज मेड़तवाल, मनीष बड़ोला, अंशुल हिरण आदि से सम्पर्क किया जा सकता है। शिविर को सफल बनाने में संस्थान के उपाध्यक्ष हुक्मीचंद खटोड़, सह मंत्री जयप्रकाश आंचलिया, कोषाध्यक्ष मुकुल सूरिया, सुरेन्द्रसिंह पगारिया, महेन्द्रसिंह बापना, लोकेश आगाल, अनिल सोडानी, मोहित अग्रवाल, दीपक बापना आदि भी जुटे हुए है। शिविर का लाभ अधिकाधिक जरूरतमंदों को मिले इसके लिए बीगोद व आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जानकारी दी जा रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.