विज्ञान समिति मे "नवसंवत्सर स्वागत समारोह" का हुआ आयोजन

( 973 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Apr, 24 04:04

विज्ञान समिति मे "नवसंवत्सर स्वागत समारोह" का हुआ आयोजन

उदयपुर  |  विज्ञान समिति में आज विक्रम सम्वत् 2081 की चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारम्भ हुए नववर्ष का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अध्यक्ष डॉ. के.पी. तलेसरा ने स्वागत उद्बोधन प्रदान करते हुए विक्रम सम्वत् एवं नव वर्ष की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। सदस्यों ने आपस में तिलक लगाकर तुलसी, मिश्री से मुँह मीठा करा ऐक दूसरे को शुभकामनाएँ प्रेषित की। 

डॉ. के.एल. कोठारी, इंजी. आर.के. नेभनानी, डॉ. बी.एल. चावत, इंजी. आर.के.खोखावत, इंजी. रवीन्द्र भटनागर, श्री प्रकाश तातेड़, श्री महेन्द्र कुमार मेहता ने कविताएँ, गीत, चुटकले आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

 कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव वर्द्धमान मेहता ने किया। ये जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.