महासाध्वी डॉ. दर्शनलताजी का चातुर्मास भीलवाड़ा शांतिभवन के लिए घोषित

( 1256 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 24 04:04

पाली में होली चातुर्मास के दौरान हुई घोषणा

महासाध्वी डॉ. दर्शनलताजी का चातुर्मास भीलवाड़ा शांतिभवन के लिए घोषित

भीलवाड़ा । राजस्थान केसरी पूज्य प्रवर्तक श्री पन्नालालजी म.सा.,स्वाध्याय शिरोमणी आचार्य श्री सोहनलालजी म.सा. एवं महाश्रमणी प्रवर्तनी डॉ. ज्ञानलताजी म.सा.की सुशिष्या प्रवचन प्रभाविका प्रवर्तिनी महासाध्वी डॉ.दर्शनलताजी म.सा.,साध्वी डॉ.चरित्रलताजी म.सा.,साध्वी कीर्तिलताजी,साध्वी कल्पलताजी,साध्वी ऋजुलताजी,साध्वी प्राज्ञलताजी म.सा. आदि ठाणा का आगामी चातुर्मास भीलवाड़ा के भूपालगंज स्थित शांतिभवन में होगा। चातुर्मास की घोषणा पाली स्थानक में होली चातुर्मास के अवसर पर प्रवर्तिनी डॉ.साध्वी दर्शनलताजी म.सा. के मुखारबिंद से हुई तो वहां मौजूद श्रावक-श्राविकाओं ने हर्ष-हर्ष, जय-जय का उद्घोष कर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया। चातुर्मास की विनती प्रस्तुत करने के लिए वहां इस दौरान भीलवाड़ा से पहुंचे श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शांतिभवन के संरक्षक कंवरलाल सूरिया, अध्यक्ष महेन्द्र छाजेड़, मंत्री सुशील चपलोत, उपाध्यक्ष ललित बाबेल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंघवी, सह मंत्री गोपाल लोढ़ा, श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान के संरक्षक मनोहरलाल सूरिया, अध्यक्ष पुखराज चौधरी, मंत्री नितिन बापना, शांतिभवन महिला मण्डल की अध्यक्ष जूली सूरिया, मंत्री राखी खमेसरा आदि पदाधिकारियों के साथ बाबूलाल सूरिया, कुशल बुलिया, रणजीत बुलिया, सुंदर बाफना,कानसिंह चौधरी,महावीरप्रसाद आंचलिया, विमल चौधरी, प्रकाश बाबेल, पंकज डांगी, घेवरचंद आंचलिया सहित कई श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थे। शांतिभवन श्रीसंघ के मंत्री सुशील चपलोत ने बताया कि चातुर्मास की घोषणा होते ही श्रावक-श्राविकाओं में खुशी का माहौल बन गया। श्रीसंघ ने चातुर्मास को जप,तप,भक्ति व स्वाध्याय की दृष्टि से सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.