मेनन लगातार पांचवें साल आईंसीसी एलीट पैनल के अंपायर बने रहेंगे

( 1502 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 24 07:03

मेनन लगातार पांचवें साल आईंसीसी एलीट पैनल के अंपायर बने रहेंगे

भारत के नितिन मेनन लगातार पांचवीं बार अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल हुए जबकि बांग्लादेश के शरफुद्दौला इब्ने शाहिद इस सूची में जगह बनाने वाले अपने देश के पहले अंपायर बने। इंदौर के मेनन 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान में एलीट पैनल में शामिल हुए थे। वह गुरवार को 2024-25 सत्र के लिए जारी आईंसीसी की 12- सदस्यीय अंपायरों की सूची में एकमात्र भारतीय बने हुए हैं। एस रवि और पूर्व स्पिनर एस वेंकटराघवन के बाद एलीट पैनल का हिस्सा बनने वाले वह केवल तीसरे भारतीय हैं। रवि ने 33 जबकि वेंकटराघवन ने 73 टेस्ट में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाईं हैं। मेनन 23 टेस्ट, 58 वनडे और 41 टी20 (कुल मिलाकर 122 मैच) में मैदानी अंपायर रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.