चेन्नई रिफाइनरी के विस्तार की लागत 3,600 करोड़ से अधिक बढ़ी

( 3342 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 24 07:03

चेन्नई रिफाइनरी के विस्तार की लागत 3,600 करोड़ से अधिक बढ़ी

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन  ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह चेन्नईं में 90 लाख टन क्षमता की रिफाइनरी बनाने वाले संयुक्त उदृाम में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 75 प्रतिशत करेगी। परियोजना की लागत 12 प्रतिशत से अधिक बढ़ने के बाद कंपनी ने यह बात कही है। मूल रूप से, आईंओसी और उसकी अनुषंगी कंपनी चेन्नईं पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि.  को संयुक्त उदृाम में 25-25 प्रतिशत हिस्सेदारी रखनी थी। संयुक्त उदृाम को सीपीसीएल की मौजूदा रिफाइनरी के निकट एक नईं इकाईं का निर्माण करना था। शेष 50 प्रतिशत इद्रिटी वित्तीय निवेशकों से आनी थी। आईंओसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को बैठक में परियोजना की लागत को 29,361 करोड़ रपये से बढ़ाकर 33,023 करोड़ रपये करने की मंजूरी दे दी। लागत 3,662 करोड़ रपये यानी 12.5 प्रतिशत बढ़ गयी है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.