गाजा में अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टरों की टीम युद्ध का बच्चों पर प्रभाव देखकर स्तब्ध रह गई

( 1585 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 24 06:03

गाजा में अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टरों की टीम युद्ध का बच्चों पर प्रभाव देखकर स्तब्ध रह गई

गाज़ा में अंतरराष्ट्रीय डॉक्टरों की एक टीम इज़राइल की हमास के खिलाफ जंग का प्रभाव फलस्तीनी बच्चों पर देखकर स्तब्ध रह गईं। इज़राइल के हमले में एक नवजात के सिर में गंभीर चोट आईं थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। एक अन्य नवजात जिदंगी के लिए लड़ रही है जो उसकी रिश्ते की बहन है। इस हमले में उसका चेहरा बुरी तरह से जख्मी हुआ है। एक अन्य घटना में 10 वर्षीय लड़का अपने माता-पिता के लिए, दर्द से चिल्ला रहा था और यह नहीं जानता था कि वे हमले में मारे गए हैं। उसके पास उसकी बहन थी लेकिन वह उसे नहीं पहचान सका, क्योंकि बहन का लगभग पूरा शरीर ही जल गया था। दिल को झकझोर देने वाली घटनाओं का ब्यौरा तान्या हज-हमन ने एसोसिएटिड प्रेस के साथ साझा किया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.