शिंदे की शिवसेना में शाामिल हुए गोविंदा

( 2028 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 24 05:03

शिंदे की शिवसेना में शाामिल हुए गोविंदा

नब्बे के दशक के मशहूर अभिनेता और शानदार हास्य कला व अनोखे नृत्य के लिए चर्चित गोविंदा १४ वर्ष के अंतराल के बाद बृहस्पतिवार को राजनीति में वापसी करते हुए महाराष्ट्र में सत्तारूढ  शिवसेना में शामिल हो गए। कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सदस्य रहे गोविंदा चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए।   दशकों लंबे करियर में कई सुपरहिट फिल्म में अभिनय करने वाले गोविंदा ने २००४ के चुनाव में चुनावी राजनीति में धमाकेदार प्रवेश किया था। ‘हीरो नंबर १' के अभिनेता गोविंदा ने उस साल बड़़ा उलटफेर करते हुए मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राम नाइक को हराया था। शिंदे ने ६० वर्षीय अभिनेता का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि वह समाज के सभी वर्गों में लोकप्रिय हस्ती हैं। इस मौके पर गोविंदा ने कहा कि २००४ से २००९ के बीच राजनीति में उनके पहले कार्यकाल के बाद उन्हें कभी नहीं लगा था कि वह इस क्षेत्र में वापसी करेंगे। अभिनेता ने कहा‚ मैं १४ वर्ष के वनवास के बाद राजनीति में लौटा हूं । गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा आहूजा है। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वह कला और संस्कृति के क्षेत्र में काम करेंगे। अभिनेता ने कहा कि शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद से मुंबई अधिक सुंदर और विकसित दिख रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.