कम मतदान वाले बूथों पर फोकस, सप्तरंगी सप्ताह की कार्ययोजना बनाने के निर्देश

( 1765 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 24 04:03

कम मतदान वाले बूथों पर फोकस, सप्तरंगी सप्ताह की कार्ययोजना बनाने के निर्देश

उदयपुर। लोकसभा आम चुनाव- 2024 में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए मिशन- 75 के लक्ष्य को प्राप्त करने मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक लेकर स्वीप गतिविधियों को तेज करते हुए प्रत्येक मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  गुप्ता ने विधानसभा वार पिछले चुनावों के कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित कर बूथवार कार्ययोजना बनाकर मतदान प्रतिशत को 5 से 10 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य दिया। इसमें 21 कन्वर्जेन्स विभागों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक बूथ के मुख्य द्वार पर चुनाव संबंधी दिनांक एवं समय को बड़े अक्षरों में प्रदर्शित करने तथा मतदाताओं को प्रशिक्षित करने, दिव्यांग मतदाताओं के लिए उचित व्यवस्थाएं करने, गर्मी के मौसम के देखते हुए केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा के लिए छाया, पानी की व्यवस्था करने, मतदान दिवस के लिए हेला टोली गठित कर उसे सक्रिय करने सतरंगी सप्ताह आयोजन की योजना बनाने, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट के वॉलिंटियर्स तैयार करने के निर्देश दिए। वीसी में स्वीप प्रभारी व सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़, सह प्रभारी व मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा, जिला समन्वयक डॉ देवीलाल गर्ग सहित सभी समन्वयक शामिल हुए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.