मतदाता रक्तदान मेगा शिविर 31 को

( 1787 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 24 04:03

मतदाता रक्तदान मेगा शिविर 31 को

उदयपुर। लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 31 मार्च को मतदाता रक्तदान मेगा शिविर आयोजित किए जाएंगे। स्वीप प्रभारी व सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ ने बताया कि 31 मार्च को महाराणा भूपाल अस्पताल, बीएन कॉलेज परिसर तथा पाईन वर्ल्ड स्कूल सेक्टर 3 में सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। इसमें विभिन्न संस्था-संगठनों के सदस्य, विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण, आम मतदाता भाग लेकर रक्तदान कर मतदान का संकल्प लेंगे। स्वीप सह प्रभारी पुनीत शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविरों को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। महाराणा भूपाल अस्पताल में प्रस्तावित शिविर में डॉ संजय प्रकाश को नोडल अधिकारी व स्वीप समन्वयक नरेश कुमार सुहालका, देवीलाल गर्ग व दिग्विजयसिंह शक्तावत, बीएन परिसर शिविर के लिए नोडल अधिकारी महेंद्र श्रीमाली व स्वीप समन्वयक पुष्पेंद्रसिंह राठौड़ व जजपालसिंह तथा पाईन वर्ल्ड स्कूल शिविर के लिए नोडल अधिकारी मुकेश शर्मा व मुकेश जन्वा तथा स्वीप समन्वयक हितेंद्र सोनी व मनीष जोशी को दायित्व सौंपा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.