1 अप्रैल को नहीं दाखिल हो सकेंगे नामांकन

( 1305 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 24 04:03

1 अप्रैल को नहीं दाखिल हो सकेंगे नामांकन

उदयपुर। लोकसभा आम चुनाव की नामांकन प्रक्रिया गुरूवार से प्रारंभ हुई। नामांकन 4 अप्रैल तक दाखिल किए जा सकेंगे, लेकिन इस दरम्यान राजकीय अवकाश तथा 1 अप्रैल को वार्षिक बैंक खाता बंदी होने से अवकाश रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि नामांकन दिवस को लेकर निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत 29 मार्च को गुड फ्राइडे पर्व को लेकर सार्वजनिक अवकाश होने से नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। 30 मार्च शनिवार को नामांकन प्रक्रिया यथावत रहेगी। 31 मार्च को रविवारिय अवकाश होने तथा 1 अप्रैल को वार्षिक बैंक खाता बंदी होने से नामांकन प्रक्रिया स्थगित रहेगी। इसके पश्चात 2 से 4 अप्रैल तक सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.