BNU :30 व 31 मार्च को दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठीका आयोजन 

( 2481 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 24 01:03

BNU :30 व 31 मार्च को दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठीका आयोजन 

उदयपुर,  भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के सामाजिक एवं मानविकी संकाय के अर्थशास्त्र विभाग एवं सतत शोध कल्याण संस्थान, उदयपुर के साझे में ‘सतत विकास में नयी दृष्टि: अवसर एवं चुनौतियां’ विषयक दो दिवसीय 30 व 31 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी संगोष्ठी समन्वयक डाॅ. नरेश कुमार पटेल ने दी। संगोष्ठी सह समन्वयक व जोधपुर विश्वविद्यालय के सहआचार्य डाॅ लक्ष्मण सालवी ने बताया कि यह गोष्ठी हाइब्रिड माध्यम से होगी। आयोजन सचिव एवं सतत शोध कल्याण संस्थान की सचिव डाॅ एकता कटोड़ ने बताया कि इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्टीय शोधकर्ताओं द्वारा पत्रवाचन किए जाएंगे।

 भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चैयरपर्सन  एवं संगोष्ठी के मुख्य संरक्षक कर्नल प्रो शिवसिंह सारंगदेवोत, प्रेसिडेन्ट एवं संगोष्ठी संरक्षक डाॅ. महेन्द्र सिंह राठौड़, कुलसचिव एवं संगोष्ठी सह सरंक्षक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि इस दो दिवसीय संगोष्ठी में सतत विकास की नई दृष्टि के विविध आयामों एवं चुनौतियों पर शोधपरक चिंतन किया जाएगा। जिससे प्राप्त परिणामों एवं सुझावों की सामाजिक उपादेयता रहेगी। शोधकर्ताओं से शोधपत्र आमंत्रितकिये गये हैं। संकाय अधिष्ठाता एवं संगोष्ठी मुख्य सलाहकार डाॅ. शिल्पा राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया की बदलते परिदृश्य एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शोध पर अधिक बल दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.