मेवाड़ टूरिज़्म कप का पांचवां संस्करण 30 मार्च  से

( 1666 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 24 15:03

- बारह दिन तक चलेगा आयोजन

मेवाड़ टूरिज़्म कप का पांचवां संस्करण 30 मार्च  से

उदयपुर। मेवाड़ टूरिज्म कप 2024 टी -20 के पांचवें संस्करण का आगाज 30 मार्च से होगा। इस बार फील्ड क्लब और शिकारबाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेले जाएंगे। 12 दिन चलने वाला क्रिकेट का यह उत्सव मेवाड़वासियों में रोमांच लाने को तैयार है। इसके लिए 16 टीमें दिन-रात के मैचों के लिए अपनी तैयारी कर रही हैं।

इसके तहत दिन व रात को भी दूधिया रोशनी में मैच खेले जाएंगे। फाइनल 10 अप्रैल को होगा।

मेवाड़ टूरिज़्म कप आयोजन के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सिर्फ वो ही खिलाड़ी खेल पाएंगे जो टूरिज्म से जुड़े है। इस प्रतियोगिता में उदयपुर की नामचीन होटल्स शिरकत करेंगी।

आयोजन सचिव यदुराज सिंह कृष्णावत ने बताया कि पर्यटन उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागियों जैसे होटलियर्स, गाइड्स, इवेंट्स और हैंडीक्राफ्ट शॉपकीपर्स के साथ यह टूर्नामेंट सिर्फ क्रिकेट ही नही बल्कि समुदाय की भावनाओं और स्थानीय विरासत का उत्सव है। आईपीएल की तरह इस प्रतियोगिता में भी सभी खिलाड़ी रंगीन कपड़ों में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता सफेद बॉल से खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे।

उन्होंने बताया कि फ्लडलाइट्स के नीचे उत्साही दर्शकों के बीच, खिलाड़ी न केवल अपनी क्रिकेटिंग शक्ति प्रदर्शित करेंगे, बल्कि पारंपरिक प्रस्तुतियों और अपने लाजवाब स्वाद के माध्यम से मेवाड़ की सांस्कृतिक समृद्धता को भी साझा करेंगे। आयोजन के पीछे उदयपुर टूरिज़्म को बढ़ावा देना, इससे जुड़े लोगों को एक साथ एक ग्राउंड पर लाना और पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करना है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.