मतदान का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंः राठौड़

( 1806 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 24 15:03

मतदान का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंः राठौड़

उदयपुर, लोकसभा आम चुनाव- 2024 में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने तथा हर मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाने को लेकर स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ ने स्वीप टीम की बैठक ली।
डीओआईटी सभागार में निर्वाचन आयोग की वीडियो कांफ्रेन्स के दौरान श्रीमती राठौड़ ने स्वीप टीम की ओर से अब तक की गई गतिविधियों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने स्वीप जिला, शहर एवं ब्लॉक समन्वयकों को उन्हें आवंटित कार्यक्षेत्र में कराए गए कार्यक्रम को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी हो चुकी है। मतदान में अधिक समय शेष नहीं है। हर पात्र नागरिक तक मतदान का संदेश पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी समन्वयकों से अपने-अपने आवंटित कार्य क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने, लोगों को मतदान की शपथ दिलाने, मतदाताओं को वीएचए, सक्षम एप, सी-विजिल आदि की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में प्रकोष्ठ सहप्रभारी व सीपीओ पुनीत शर्मा, हितेंद्र सोनी सहित स्वीप टीम से जुड़े जिला, शहर और ब्लॉक समन्वयक उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.