सात शहरों में जनवरी-मार्च में आवासीय बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी

( 1986 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 24 07:03

सात शहरों में जनवरी-मार्च में आवासीय बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी

इस वर्ष जनवरी से मार्च के दौरान सात प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी है। एनारॉक के अनुसार मांग लगातार मजबूत बनी हुईं है। मुंबईं महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, बेंगलुर और हैदराबाद में आवासीय संपत्तियों की बिक्री बढ़ी, हालांकि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), चेन्नईं और कोलकाता में गिरावट आईं। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक ने देश के शीर्ष सात आवासीय बाजारों में बिक्री से जुड़े आंकड़े बुधवार को जारी किए। आंकड़ों के अनुसार, शीर्ष सात शहरों में इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में आवासीय बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर।,30,170 इकाईं हो गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में।,13,775 इकाईं थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.