बाल्टीमोर में पुल ढहा, भारतीय दूतावास ने दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना पर शोक जताया

( 1549 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 24 07:03

बाल्टीमोर में पुल ढहा, भारतीय दूतावास ने दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना पर शोक जताया

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने मैरीलैंड राज्य के बाल्टीमोर में एक मालवाहक जहाज के एक प्रमुख पुल से टकराने और इसके चलते पुल के नदी में गिरने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताया है। पोत का प्रबंधन 22 सदस्यीय भारतीय चालक दल कर रहा था। इस घटना से पूर्वाेत्तर अमेरिका में सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाहों में से एक पर कामकाज ठप हो गया। घटना में छह लोगों के मारे जाने की आशंका है। यह पोत सोमवार देर रात 2.6  किलोमीटर लंबे फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज के एक खंभे से जब टकराया। तब पुल से कईं गािड़यां गुज़र रही थीं। कंटेनर के टकराने के बाद पुल टूट कर नदी में गिर गया। इस दौरान जहाज में आग लग गईं और उसमें से काला धुआं निकलने लगा। किसी ने इस घटना का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.