मतदान का दिया संदेश, दोहराई शपथ

( 1506 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 24 04:03

मतदान का दिया संदेश, दोहराई शपथ

उदयपुर । लोकसभा आम चुनाव 2024 को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी कीर्ति राठौड व सहप्रभारी पुनीत शर्मा के मार्गदर्शन में विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को जोनल रेलवे ट्रेनिंग स्कूल सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। सीईओ एवं  स्वीप प्रभारी श्रीमती राठौड ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने का आव्हान किया। सीपीओ शर्मा ने सभी को मतदान का महत्त्व बताते हुए वोटर हैल्पलाइन एप की जानकारी दी। जिला स्वीप समन्वयक डॉ देवीलाल गर्ग एवं हितेंद्र सोनी ने सक्षम एप, सी विजिल एप, केवाईसी एप आदि के बारे में जानकारी दी। स्वीप समन्वयक जजपाल सिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जोनल रेलवे ट्रेनिंग स्कूल के एसआरओ अजय जैन, सहायक प्रशिक्षक मैनेजर एवं एटीएम रोहन सिंह का सहयोग रहा। संचालन चीफ इंस्ट्रक्टर एनके श्रीमाली ने किया। कार्यक्रम के अंत में सीईओ राठौड़ ने उपस्थित समस्त प्रशिक्षु, स्टाफ एवं अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलवाई।
इसी प्रकार राजीविका मीटिंग हॉल में स्वीप समन्वयक जजपाल सिंह राठौड़ ने अधिकारी, कर्मचारियों को वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम अप, सी विजिल एप के बारे में जानकारी दी। नगर निगम के आयुक्त राम प्रकाश ने सभी को मतदाता शपथ दिलवाई। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपा खेड़ा में विद्यार्थियों ने मतदान सम्बंधित संकल्प पत्र  भरे। उदयपुर शहर के भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में भी छात्र-छात्राओं ने भी मतदान करने सम्बन्धी संकल्प पत्र भरे। उदयपुर शहर में आरएमवी उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं  को स्वीप प्रकोष्ठ के लक्ष्मीराम गुर्जर एवं विनोद छापरवाल ने वोटर हेल्पलाइन अप, सी विजिल एप, केवाईसी अप, सक्षम अप आदि की जानकारी दी एवं मतदाता शपथ दिलवाई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.