बी एन विश्वविद्यालय एवं हार्टफुलनेस संस्थान के बीच पांच वर्ष के लिए एम्ओयु सम्पन्न

( 1307 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 24 02:03

बी एन विश्वविद्यालय एवं हार्टफुलनेस संस्थान के बीच पांच वर्ष के लिए एम्ओयु सम्पन्न

 उदयपुर  हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्थान एवम बी एन विश्वविद्यालय के सयुंक्त तत्वावधान में सत्र पर्यन्त विद्यार्थियों एवम स्टाफ के व्यक्तित्व विकास, आत्मउन्नति, आत्मविश्वास, एवम आध्यात्मिक विकास के लिए निःशुल्क कार्यक्रम आयोजन हेतु इस आशय का समझौता पत्र (एम.ओ.यू.)पर समारोह पूर्वक हस्ताक्षर किए गए। इस एम् ओ यु की अवधि 5 वर्ष रखी गयी  है | इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविध्यालय के चेयरपर्सन कर्नल प्रोफेसर शिवसिहं सारंगदेवोत ने बताया की व्यक्ति की मानसिक, शारीरिक एवं अध्यात्मिक इन तीनो का एक दुसरे के मध्य संतुलन नही होगा तब तक व्यक्तित्व विकास की कल्पना करना असम्भव है, उन्होंने कहा की आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्द्देश्य से यह एम् ओ यु किया गया है| हार्टफुल कैंपस प्रोग्राम  की जानकारी देते हुए डा राकेश दशोरा केंद्र समन्वयक, उदयपुर ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्थान एक अलाभकारी आध्यात्मिक संस्थान है जो ह्रदय पर ध्यान के अभ्यास के माध्यम से व्यवहार एवम सोच में स्थायी बदलाव एवम आंतरिक सन्तुलन कर मन को प्रसन्न एवम शांत रखने की कला सिखाती है। संस्थान द्वारा हार्टफुल केम्पस प्रोग्राम के माध्यम से महाविद्यालय एवम विश्वविद्यालय के छात्रों एवम स्टाफ के लिए निःशुल्क विविध व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम आयोजित करती है। इस एम ओ यू के तहत विश्वविध्यालय में विद्यार्थियों एवं संकाय सदयों  के लिए हार्टफुल केम्पस प्रोग्राम के अंतर्गत वर्षपर्यन्त आयोजित कए जाने वाले कार्यक्रमों में वेलनेस एट वर्क प्लेस कार्यशाला, जोयफुल स्टाफ कार्यशला, संकाय सदस्यों के लिए हार्टफुल टीचिंग कार्यक्रम, विद्यार्थियों के लिए एच ई एल एम (HELM) कार्यक्रम: हार्टफुलनेस  इनेबल्ड लीडरशिप मास्टरी कार्यक्रम, हार्टफुलनेस मेडिटेशन वर्कशोप एवं -इनर वेलबीइंग वर्कशॉप प्रमुख है| इनके अतिरिक्त और भी जन हितार्थ नवीन कार्यक्रम दोनों संस्थाओं की आपसी सहयोग से आयोजित किये जा सकेंगे।इस अवसर पर विश्वविध्यालय के प्रेजिडेंट डॉ एम एस आगरिया, रजिस्ट्रार मोहब्बत सिंह राठौड़, वित्त सचिव शक्ति सिंह कारोही, संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह झाला  एवं हार्टफुलनेस संस्थान के जोनल समन्वयक, उदयपुर जोन मधु मेहता, सभीअधिष्ठाता सहित कई फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे|

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.