पारस हेल्थ, उदयपुर में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी प्रक्रिया कर बचाई मरीज की जान

( 2065 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 24 05:03

पारस हेल्थ, उदयपुर में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी प्रक्रिया कर बचाई मरीज की जान

उदयपुर - पारसहेल्थ, उदयपुर में एक व्यक्ति को गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्या से निजात दिलाकर नया जीवन दिया गया । इस व्यक्ति को अचानक से हार्ट अटैक आने के कारण पारस हेल्थ, उदयपुर लाया गया, पर यहां भर्ती के दौरान उसे ब्रेन स्ट्रोक हुआ । जिसके बाद
पारस हेल्थ, उदयपुर के सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी एंड इंटरवेंशनल न्यूरोफिजिशियन - डॉ. तरूण माथुर व सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी - डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ की न्यूरो टीम ने मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी की अत्याधुनिक प्रक्रिया द्वारा उसे ठीक कर नया जीवन दिया। डॉ. तरूण माथुर ने बताया कि, 63 साल के मरीज को हार्ट अटैक के लिए थर्म लाइज़ किया गया था। उनके कुछ रिश्तेदार उन्हें कोरोनरी एंजियोप्लास्टी के लिए पारस हेल्थ, उदयपुर लेकर आए । एकबार जब एंजियोप्लास्टी से इलाज किया गया, तो 4 दिन बाद मरीज को अचानक बाईं ओर पैरालिसिस हो गया । एमआरआई के दौरान मस्तिष्क में ब्लॉकेज होने का पता चला । फिर हमने मरीज का इलाज मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी नाम की प्रक्रिया  से किया । जिससे मस्तिष्क की मुख्य धमनी स्टेंटरिट्रीवर और कैथिटर के द्वारा खोली गई । अब मरीज की स्थिति ठीक है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठने बताया कि, मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी
प्रक्रिया के लिए पारस हेल्थ, उदयपुर में सेवाएं उपलब्ध हैं । इसमें कम खर्च के साथ काफी कम समय लगता है, अस्पताल में भी अधिक दिन नहीं रूकना पड़ता है और रिहैबिलिटेशन भी तुलनात्मक रूप से आसान होता है ।उन्होंने बताया कि मरीज जब हमारे पास  आए तो उनकी स्थिति बेहद ही गंभीर थी, ऐसे में बहुत ही सावधानीपूर्वक उनका इलाज किया गया और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.