फार्मानेशिया -24 में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, 41 यूनिट रक्त दान किया गया 

( 1695 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Mar, 24 22:03

फार्मानेशिया -24 में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, 41 यूनिट रक्त दान किया गया 

उदयपुर  भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में आयोजित "फार्मानेसिया 2024" के मौके पर आज दिन में लोक मित्र ब्लड बैंक के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में पधारे  विद्या प्रचारिणी सभा के सचिव डॉ.महेंद्र सिंह राठौड़ एवं प्रबंध निदेशक डॉ. मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, कार्यकारिणी सदस्य मानसिंह महासिंहजी का खेड़ा, राजेंद्र सिंह राणावत, कुलदीप सिंह चुंडावत आदि ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं रक्तदान से होने वाले फायदो के बारे में समझाया। यह आयोजन फार्मेसी के डॉ.पुष्पेंद्र सिंह नरूका एवं लोक मित्र ब्लड बैंक सोसायटी के निदेशक डॉ. महेंद्र श्रीमाली के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया गया। जिसमें फार्मेसी के अधिष्ठाता डॉ. युवराज सिंह सारंगदेवोत, बीएनआईपीएस के प्राचार्य डॉ.चेतन सिंह चौहान सहित कई संकाई सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में 41 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। याद रहे की भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में यह नियमित रूप से होने वाला कार्यक्रम है। फार्मेसी के विद्यार्थियों को उनके अकादमीक सफलताओं के लिए आज सर्टिफिकेट और पदकों से सम्मानित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.