विज्ञान समिति वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ ने किया तीन दिवसीय कोटा भ्रमण

( 1160 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Mar, 24 22:03

वार्षिक आयोजन मे 70 से 84 वर्षीय महिलाओं को "स्माईल" टी शर्ट पहने जोशीले अंदाज ने लोगों को किया अचंभित

विज्ञान समिति वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ ने किया तीन दिवसीय कोटा भ्रमण

विज्ञान समिति अंतर्गत वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ की 48 महिलाओं ने डा. पुष्पा कोठारी व कंचन सोनी के नेतृत्व मे बस द्वारा कोटा का तीन दिवसीय भ्रमण करते हुए ऐतिहासिक सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों को देखने के साथ साथ उत्साह से मनोरंजक कार्यक्रमों का भी पूरा  पूरा आनंद लिया ।

इस अविस्मरणीय कार्यक्रम मे उदयपुर से कोटा के बीच में दर्शनीय स्थल सांवरिया सेठ, जोगणिया माता, बिजोलिया जैन मंदिर का भ्रमण करते हुए शाम को रिवर फ्रंट (ईस्ट और वेस्ट)  घूमने व बोटिंग का आनंद उठाया। दूसरे दिन त्रिकुटा माता का मंदिर, शिवपुरी, सेवन वंडर, ऑक्सीजन पार्क आदि जगह का भ्रमण करके महिलाओं ने आध्यात्मिक और चंबल नदी के आसपास जो भी दर्शनीय स्थल घूमने का आनंद लिया। इसके साथ ही महिलाओं ने कोटा की कचौरी और जलेबी तथा वहां का राजस्थानी खाना खाने का  भरपूर आनंद लिया । कोटा की विश्व प्रसिद्ध साड़ियां भी महिलाओं ने खूब खरीदी ।  

तीन दिनों में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए  ।  जिसमें मेहंदी लगाने का कार्यक्रम मंजू सरूपरिया और अलका बक्शी के द्वारा तथा होली मिलन का कार्यक्रम मंजू सरूपरिया, चंद्रकांता मेहता के द्वारा संचालित किया गया ।  जिसमें हर्षोल्लास से महिलाओं ने राजस्थानी गीतों पर बहुत सुंदर नृत्य किये । महिलाओं का मनपसंद कार्यक्रम ‘हाऊजी’  तथा अन्य खेलों का आयोजन बिना मारू , चंदा बोहरा,  रेनू भंडारी द्वारा किया गया।

 बस में सफर के दौरान भी कई ज्ञानवर्धक कार्यक्रम और अंताक्षरी कंचन सोनी, इंदिरा जैन और स्नेह लता साबला के द्वारा करवाए गए। 

मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि प्रकोष्ठ की मुख्य संयोजिका डॉ पुष्पा कोठारी ने सभी महिलाओं को खाने-पीने और मौज मस्ती करने के लिए प्रेरित करके उन्हें प्रतिदिन की उलझन से दूर कर कुछ समय स्वयं के लिए निकाल जीवन जीने का अनुपम अनुभव कराया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.