फार्मानेसिया में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक और लिटरेरी गतिविधियों में कमाल की प्रस्तुतियां दी 

( 1633 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Mar, 24 14:03

फार्मानेसिया में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक और लिटरेरी गतिविधियों में कमाल की प्रस्तुतियां दी 

उदयपुर : भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के बी.एन.कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आज एक साप्ताहिक "फार्मेसी वीक", "फार्मानेशिया" में लिटरेरी और कल्चरल गतिविधियों को किया गया। कार्यक्रम के तीसरे दिन डाॅ. युवराज सिंह सारंगदेवोत,‌ फार्मेसी अधिष्ठाता एवं डाॅ चेतन सिंह चौहान, प्राचार्य, भूपाल नोबल्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।


जिसके पश्चात डाॅ अंजु गोयल, और डॉ प्रियादर्शीनी कांबले  के नेतृत्व में "रचनात्मक कला गतिविधियों" के पारितोषिक दिये गये। आज के निर्णायक मंडल में रहीं श्रीमती उमा सारन्गदेवोत एवं डॉ सुमेधा ने बच्चों की कला की बहुत प्रशंसा की। डॉ प्रेम सिंह रावलोत, अधिष्ठाता पीजी स्टडीज भी.एन. यूनिवर्सिटी एवं डाॅ भूपेंद्र सिंह चौहान, प्रतिष्ठा का फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन भोपाल नोवेल्स यूनिवर्सिटी द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण कर समारोह का समापन किया गया।

निबंध प्रतियोगिता "न्यू एजुकेशन पॉलिसी में फार्मेसी" में परीक्षित नागदा, हेमाद्री जोशी व दिवा चौहान, उर्वशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज कम्पटीशन में देव आनंद, उर्वी की टीम प्रथम और मनय बाबेल की टीम द्वितीय रही। डिबेट "वन नेशन : वन इलेक्शन" में रीनल जैन प्रथम, स्वप्निल द्वितीय और अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसमें  निर्णायक मीरा गर्ल्स समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉ अंजू बेनीवाल और बी एन डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश सहायक प्रोफेसर डॉ मनीषा शेखावत थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.