पिम्स में कम समय में जन्मे बच्चे का सफल उपचार

( 2187 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Mar, 24 10:03

पिम्स में कम समय में जन्मे बच्चे का सफल उपचार

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, उमरड़ा में चिकित्सकों ने 26 सप्ताह  में  जन्मे  बच्चे  का  सफल  उपचार  किया  है। उपचार नियोनेटोलोजिस्ट डॉ. अंकितकुमार पंचाल के नेतृत्व में किया गया।
पिम्स के चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि बच्चे का 26 सप्ताह यानी 6 महीने में ही जन्म हो गया था और उसका वजन 900 ग्राम था। बच्चे को श्वसन संबंधी समस्या, फेफड़े परिपक्व ना होना, दूध ना पचना आदि समस्या थी। कम समय में जन्म के कारण बच्चे को एनआईसीयू  की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया। पूरे 70 दिन नवजात को गहन चिकित्सा इकाई मे रखने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इस कार्य में पिडियाट्रिक के अध्यक्ष डॉ. विवेक पारासर, डॉ. राहुल खत्री, डॉ. श्रेय अग्रवाल, रेजिडेन्ट डॉ. शुभाजित, डॉ. अमिता, डॉ. वैशाली, डॉ. नेहा, डॉ. पूजन, डॉ. विशाल, डॉ. शिवानी, नर्सिंग इंचार्ज रेशमा, नर्सिंग स्टॉफ शिवकुमार, अमित, राहुल, व दीपक की महत्वपूर्ण भुमिका रही। श्री अग्रवाल ने बताया कि बच्चा अभी स्वस्थ है और उसका चिंरजीवी योजना के तहत नि:शुल्क उपचार किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.