प्रताप गौरव केन्द्र में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 

( 1762 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Mar, 24 00:03

प्रताप गौरव केन्द्र में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 

उदयपुर,  प्रताप गौरव केंद्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ व तारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गौरव केन्द्र परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

केन्द्र निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में आसपास के लोगों ने आंखों की जांच कराई। शिविर का उद्देश्य आसपास की बस्ती के लोगों को आंखों के प्रति जागरूकता था। निःशुल्क जांच व परामर्श के बाद आवश्यकतानुसार दवाई, चश्मे भी उपलब्ध करवाए गए। 

शिविर के संयोजक प्रेम ओबरावल ने बताया कि तारा संस्थान के सहयोग से देवाली, नीमच खेड़ा, पुलां में भी शिविर लगाया जा चुका है। इससे आसपास के लोगों को काफी लाभ मिला है। अगला शिविर फतहपुरा में लगाया जाएगा। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.