अर्थ आवर पोस्टर विमोचन एवम इको ट्रेल -आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

( 5131 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 24 02:03

अर्थ आवर पोस्टर विमोचन एवम इको ट्रेल -आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

उदयपुर। डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया के प्रभारी अधिकारी अरुण सोनी ने बताया की डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया वन विभाग एवं ग्रीन पीपल सोसाइटी उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 17 मार्च 2024 को अर्थ आवर के उपलक्ष में इको टोन पार्क बड़ी में इको ट्रेल फोटो वाक एवं पर्यावरण एवम वन्यजीव संरक्षण पर विशिष्ठ अतिथियो की वार्ता का आयोजन हुआ एवम 7 वर्ष से 70 वर्ष तक के 120 शहरवासियों द्धारा इको ट्रेल मे भाग लिया। 

उपवन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर देवेंद्र तिवारी ने इको ट्रेल के माध्यम से सभी ने क्या सीखा उसकी जानकारी ली एवम अर्थ आवर के बारे मे विस्तार से चर्चा की एवम सभी को अरावली पर्वत माला सौर ऊर्जा का महत्व व जल संसाधनो के सही उपयोग करने व इनके सरंक्षण की बात कही और पूरे शहर की जनसहभागित का होना बहुत आवश्यक है तभी हम इसके संरक्षण को मूल अस्तित्व दे पाएंगे और 23 मार्च 2024 को अर्थ आवर मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रात्रि 08:30 से 09:30 बजे तक गैर जरूरी लाइट्स को स्विच ऑफ कर इस महा अभियान मे जुड़ने की अपील की है।
पर्यावरणविद डॉ. सतीश शर्मा ने बताया की इको टोन पार्क का किया महत्व है इसको इकोटोन पार्क किया कहा जाता है व महासीर मछली सरंक्षण व बड़ी लेक के बारे मे जानकारी दी, सेवा निवृत्त उपवन संरक्षक एवम ग्रीन पीपल सोसाइटी उदयपुर फाउंडर मेंबर सुहेल मजबूर एवम प्रताप सिंह चुंडावत, पक्षी प्रेमी हितेश श्रीमाल एवम रोहित द्विवेदी ने सभी का मार्गदर्शन किया।
आज लगभग 50 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के एवम लगभग 20 से अधिक वनस्पतियों की जानकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई। 
कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग एन एस एस के प्रभारी राणावत ने 45 कैडेट्स के साथ कार्यक्रम मे भाग लिया। यंग बर्डर भवानी प्रताप सिंह द्वारा ईबर्ड पर पक्षियों के प्रजातियो की नाम की लिस्ट बनाई गई।
आलोक संस्थान के निर्देशक डॉ• प्रदीप कुमावत और अन्य अतिथियों द्वारा आलोक विद्यालय मे अर्थ आवर के पोस्टर का विमोचन किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.