राउमावि अमरथुन में प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी संपन्न

( 2059 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 24 08:03

राउमावि अमरथुन में प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी संपन्न

बांसवाड़ा । जनजाति अंचल में सुदूर ग्रामीण इलाकों में आज विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च के उपलक्ष्य में उपभोक्ताओं को जागृत करने एवं उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराने के उद्देश्य से  राउमावि अमरथुन एवम् नोडल के अन्य विद्यालय में प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।

     नोडल प्रधानाचार्य अरुण व्यास ने बताया कि नोडल अमरथून के विभिन्न स्कूलों राउमावि भवर वोड, हाडिया पाड़ा,ग्वाल माता, उपला पाड़ा, खेड़ली पाड़ा, गुलाब पूरा,कोठारिया पाड़ा, भौम पाड़ा, आंबा पाड़ा में मेहंदी प्रतियोगिता, चार्ट निर्माण प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता , रैली,जलेबी दौड़ सहित उपभोक्ता जानकारी प्रदर्शनी में उपभोक्ता वस्तुओं के माप के तरीके, गुणवता की जॉच की प्रक्रिया, सेवाओं में दोष के प्रकार बताने आदि से संबंधित व्यवहारिक जानकारी भी बच्चों को दी गई।

पहली बार प्राथमिक विद्यालय में उपभोक्ता संरक्षण क्लब गठित कर छोटे छोटे बच्चों को ब्रांड एम्बेसडर बना कर उपभोक्ता कोन,केसे ,बिल क्यों जरूरी,शिकायत दर्ज केसे होगी सहित अनेक उपभोक्ता से संबंधित क्रिया कलापों की सहज, सरल एवं सुस्पष्ट ढंग से जानकारी देने हेतु प्रदर्शनी लगाई  गई ।
संगोष्ठी में वार्ताकार रसायन शास्त्री नासिर अली अंसारी,अनूप मेहता, मयूर पडियार,मुकेश पटेल, कपिल वर्मा,श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी,श्रीमति रैना निनामा, दिलीप मीणा ,जीवनलाल निनामा,पर्वत सिंह,खुशपाल कटारा, हरवीर सिंह, नारायण लाल, चुन्नीलाल दायमा, रकम चन्द, मणिलाल, रिंकू कुमारी, किरपा कुमारी, भेरूलाल डोडियार, हरिशंकर,मानसिंह ने उपभोक्ता संरक्षण कानून सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर विचार व्यक्त किए।

संगोष्ठी का संचालन श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी ने किया जबकि आभार प्रदर्शन मुकेश पटेल ने ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.