दक्षिणपंथी, इस्लामी चरमपंथियों से निपटने के लिए चरमपंथ की परिभाषा को और स्पष्ट किया ब्रिटेन ने

( 3602 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Mar, 24 06:03

दक्षिणपंथी, इस्लामी चरमपंथियों से निपटने के लिए चरमपंथ की परिभाषा को और स्पष्ट किया ब्रिटेन ने

ब्रिटेन की सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में इजराइल में हमास के आतंकवादी हमलों के बाद से बढ़े खतरों के मद्देनजर बृहस्पतिवार को चरमपंथ की एक नई और अधिक स्पष्ट परिभाषा जारी की। इसका मकसद दक्षिणपंथी और इस्लामी चरमपंथियों के खिलाफ उदार लोकतांत्रिक सिद्धांतों का संरक्षण करना है। ब्रिटेन में चरमपंथ को अब हिंसा, घृणा या असहिष्णुता पर आधारित एक विचारधारा के प्रचार या इसे बढ़ावा देने के रूप में परिभाषित किया गया है, जिसका उद्देश्य : दूसरों के मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रता को नकारना या ब्रिटेन की उदार संसदीय लोकतंत्र और लोकतांत्रिक अधिकारों की प्रणाली को कमजोर करना, पलटना या प्रतिस्थापित करना हो।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.