सही आहार, सही व्यायाम, सही ध्यान" पर आधारित छ: दिवसीय शिविर 19 से

( 2528 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Mar, 24 15:03

सही आहार, सही व्यायाम, सही ध्यान" पर आधारित छ: दिवसीय शिविर 19 से

सही आहार, सही व्यायाम, सही ध्यान" पर आधारित छ: दिवसीय शिविर 19 से

- नए दृष्टिकोण वाले शिविर की तैयारियां जोर-शोर से शुरु

- 19 से 24 मार्च तक चलेगा विशेष शिविर

- शिविर का टैगलाइन है - "प्रवचन नहीं, प्रयोग"

उदयपुरसन टू ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से मंगलवार 19 मार्च से "सही आहार, सही व्यायाम, सही ध्यान" पर आधारित छ: दिवसीय नि:शुल्क नए दृष्टिकोण वाले शिविर का शुभारंभ होगा। शिविर संयोजक संजय भण्डारी एवं सीए महावीर चपलोत ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर उदयपुर शहर के चित्रकूट नगर-भुवाणा स्थित महिला थाना के पास ओपेरा गार्डन में सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें वजन कम करने, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, माइग्रेन, मधुमेह, कब्ज जैसी बीमारियों से छुटकारा पाकर शारीरिक और मानसिक स्तर पर कई लाभ प्राप्त किए जा सकेंगे। साथ ही थायराइड, हृदय रोग सम्बधित समस्या, अवसाद सहित कई बिमारियों को ठीक होने के उपाय एवं विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी। शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है जिसके बाद प्रवेश पत्र के माध्यम से शिविर में सम्मिलित हुआ जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन आवश्यक है एवं प्रवेश पत्र लेना अनिवार्य है जो पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर वितरित किये जायेंगे । समाज सेवी माँ मैत्रेयी एवं तारिणी ने बताया कि उदयपुर शहर में पिछले कुछ दिनों से भारत के विभिन्न प्रदेशों से आये ऊर्जा से भरे हुए कुछ युवा सुबह विभिन्न उद्यानों में जाते हैं, दोपहर में बैठकें करते हैं और शाम को सामाजिक समारोहों में शहरवासियों को एक बहुत ही नेक काम के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। पूरे भारत और विदेशों में 300 से अधिक शिविरों का आयोजन करने के बाद, सन टू ह्यूमन फाउंडेशन ( इंदौर) स्वस्थ शरीर, शांत मन और आनंदमय जीवन के लिए लोगों को जगाने के लिए परम आलयजी द्वारा विशेष योग प्रशिक्षण एवं नियमित आहार चर्या के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होनें बताया कि यह शिविर किसी विशेष धार्मिक संप्रदाय या किसी राजनीतिक समुदाय से संबंधित नहीं है और इसका कोई व्यावसायिक पहलू नहीं है। एकमात्र मकसद मानव चेतना का उत्थान है ताकि प्रत्येक व्यक्ति समृद्ध जीवन जी सके। "सही आहार, सही व्यायाम, सही ध्यान" पर आधारित इस शिविर की केंद्रीय अवधारणा हमारे मस्तिष्क की ऊर्जा को जागृत करती है जो व्यक्ति को स्वयं का स्वामी बनने की ओर ले जाती है। इस अल्प समय में विभिन्न समूहों में 50 छोटे-छोटे डेमो सत्र आयोजित किये जा चुके हैं जिनमें लगभग 1000 लोगों ने पंजीकरण करा


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.