मतदान जागरूकता पर एक दिवसीय विशेष व्याख्यान का आयोजन 

( 1351 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Mar, 24 05:03

भूपाल नोबल्स विज्ञान संकाय द्वारा मतदान जागरूकता पर एक दिवसीय विशेष व्याख्यान का आयोजन 

मतदान जागरूकता पर एक दिवसीय विशेष व्याख्यान का आयोजन 

उदयपुर भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए मतदान जागरूकता से संबंधित एक दिवसीय विशेष व्याख्यान का आयोजन भूपाल नोबल्स पीजी महाविद्यालय कुंभा सभागार में आयोजित किया गया।  इस विशेष व्याख्यान की अध्यक्षता अधिष्ठाता विज्ञान संकाय डॉ रेणु राठौड़ एवं स्वागत उद्बोधन एसोसिएट डीन डॉ ऋतु तोमर  द्वारा किया गया।  विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं परिचय डॉ ज्योतिरादित्य सिंह भाटी द्वारा किया गया।  इस अवसर पर मुख्य वक्ता पुष्पेंद्र सिंह ने मतदान सहायता एप पर विशेष व्याख्यान दिया  तथा भारत सरकार के द्वारा मतदान सहायता एप (वी एच ए ), एवं नए युवाओं का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने से संबंधित जानकारी दी गई तथा तीन नए वोटरों का वीएचए एप की सहायता से वोटर लिस्ट में  नामांकन के लिए भी हाथों-हाथ अप्लाई करवाया गया। सिटिजनशिप विजिलेंस एप की उपयोगिता के बारे में सोनी द्वारा विशेष प्रकाश डाला। संस्थान चेयरपर्सन डॉ एस एस सारंगदेवोत ने बताया कि छात्र-छात्राओं में इस तरह का आयोजन लोकतंत्र में निर्भीक निडर एवं बिना किसी भेदभाव जाति, धर्म  एवं किसी भी प्रलोभन में आए बिना मतदान को  बढ़ाएगा। इस अवसर पर भूपाल नोबल संस्थान सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया ने इस तरीके के विशेष व्याख्यानों का समय समय पर आयोजन होते रहना चाहिए एवं विश्वविद्यालय कुलसचिव एवं संस्थान मैनेजिंग डॉयरेक्टर मोहब्बत  सिंह राठौड़ द्वारा इस तरह के आयोजनों एवं यूजीसी के नियमो का पालन करने के लिए अधिष्ठाता विज्ञान संकाय को बधाई दी। मुख्य वक्ताओं द्वारा समस्त संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं को मतदान जागरूकता एवं मतदान करने की शपथ दिलाई गई । 

 भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, छात्र कल्याण सहअधिष्ठाता विज्ञान संकाय डॉ  गिरधरपाल सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। ये जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ द्वारा दी गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.