बीएन वनस्पति विज्ञान विभाग तथा इंडियन बोटैनिकल सोसाइटी उदयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में गुलाब बाग जैव विविधता का अध्ययन

( 3126 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Feb, 24 11:02

बीएन वनस्पति विज्ञान विभाग तथा इंडियन बोटैनिकल सोसाइटी उदयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में गुलाब बाग जैव विविधता का अध्ययन

उदयपुर : वनस्पति विज्ञान विभाग भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर तथा इंडियन बोटैनिकल सोसाइटी उदयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में डॉ विनीत सोनी, डॉ मोहन सिंह राठौड़, डॉ आशा अरोड़ा, डॉ सुनीता जैन, डॉ प्रवीणा राठौड़, डॉ दीप्ति सुहालका एवं डॉक्टर वंदना पालीवाल के नेतृत्व में विभाग के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में गुलाब बाग में शैक्षणिक भ्रमण कर पादप विविधता का अध्ययन का किया।इस अवसर पर बी एन विश्वविद्यालय के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया एवं प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति सजग एवं व्यवस्थित अध्ययन की प्रेरणा दी। उन्होंने अध्ययन में फील्ड एक्स्कर्जन की महत्वता बताई। विज्ञान अधिष्ठाता डॉ रेणु राठौड़ एवं सहअधिष्ठाता डॉ रितु तोमर ने बताया कि विद्यार्थियों ने लगभग 75 वृक्ष प्रजातियों का अवलोकन किया एवं जाना की किस प्रकार इन प्रजातियों पर अधिशोषण के दुष्प्रभाव आ रहे हैं। अधिशोषण के फल स्वरुप प्रजातियां लुप्त हो रही हैं।विद्यार्थियों ने यह भी जाना की किस प्रकार इन वृक्ष प्रजातियों से पक्षी समुदाय भी प्रभावित होता है। इसके अलावा यह पादप किस प्रकार हमारी राशि नक्षत्र एवं दैनिक दिनचर्या को प्रभावित करते हैं इसका भी अवलोकन किया। इस बोटैनिकल एक्सकर्जन के अंत में विद्यार्थियों ने प्रतिज्ञा ली की वह पादप संरक्षण एवं प्रकृति को उसके मूल रूप में बनाए रखने में वह अपनी हम भूमिका निभाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.