राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान समिति द्वारा स्कूली छात्रों के लिये संगोष्ठी का आयोजन

( 1806 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Feb, 24 05:02

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान समिति द्वारा स्कूली छात्रों के लिये संगोष्ठी का आयोजन

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 कार्यक्रमों के अंतर्गत विज्ञान समिति उदयपुर ने घणोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्थान प्रमुख श्री दीपक तलेसरा की अध्यक्षता में 80 छात्र छात्राओं के साथ विज्ञान गोष्ठी का आयोजन किया। समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि इस विज्ञान गोष्ठी के मुख्य अतिथि कुल प्रमुख डॉक्टर कुंदन लाल कोठारी ने छात्रों को विज्ञान दिवस की महत्वता बताते हुए उदयपुर के महान वैज्ञानिक डा. दौलत सिंह कोठारी के जीवन पर प्रकाश डाला । इसरो के पूर्व वैज्ञानिक व  डी एस कोठारी शिक्षण संस्थान के डॉक्टर सुरेंद्र पोखरणा ने अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की उपलब्धियां को इंगित करते हुए विस्तृत व्याख्यान दिया ।  प्रोफेसर के पी तलेसरा ने  नोबल पुरस्कार विजेता डॉ सी वी रमन की खोज पर प्रकाश डालते हुए  विज्ञान दिवस मनाने की  पृष्ठभूमि बताई।  कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को चलित प्रदर्शनी के माध्यम से अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के नए आयामों की जानकारी दी गयी। प्राचार्य श्री दीपक तलेसरा ने  विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास कर अपने मन में उपज रहे हर "क्यों" का उत्तर खोजने की प्रवृत्ति पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन विष्णु शंकर चौधरी ने किया व धन्यवाद कन्हैया लाल नागदा ने किया ।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.