भंवर गर्ग बने साक्षरता समन्वयक

( 2506 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 24 12:02

भंवर गर्ग बने साक्षरता समन्वयक

बाँसवाड़ा/ बांसवाड़ा जिला कलक्टर और जिला निष्पादन समिति अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह यादव के आदेश की अनुपालन में शिक्षक भँवरलाल गर्ग ने मंगलवार को घाटोल ब्लॉक में साक्षरता समन्वयक पद पर अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं।
जिला साक्षरता अधिकारी निरंजन द्विवेदी ने बताया कि घाटोल ब्लॉक स्तर पर साक्षरता की गतिविधियों के नियमित और गुणवत्तापूर्ण संचालन के लिए समग्र शिक्षा बांसवाड़ा के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंषा पर भंवरलाल गर्ग को साक्षरता समन्वयक पद पर सेवा देने के लिए चयन किया गया है।
घाटोल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में समस्त साक्षरता कार्यों यथा सर्वे, कक्षा संचालन, असेसमेंट टेस्ट, महात्मा गांधी पुस्तकालय और वाचनालय एवं साक्षरता के लिए वातावरण निर्माण के साथ ही  विभागीय निर्देश अनुसार संचालन सुनिश्चित करते हुए कार्य संपादित करेंगे।
इस अवसर पर सीबीईईओ विक्रम सिंह चंद्रावत, जिनेन्द्र जैन, लाखन सिंह चौहान, विजय गर्ग आदि मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.