आरजीएचएस योजना में दवा बिक्री की हुई व्यवस्था

( 1739 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 24 12:02

आरजीएचएस योजना में दवा बिक्री की हुई व्यवस्था

उदयपुर । आरजीएचएस योजना में निजी दवा विक्रेताओं की दो दिन बिक्री बंद होने की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा उपभोक्ता थोक भण्डार के सहकारी दवा घरों पर दवाइयां उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
उपभोक्ता थोक भंडार के महाप्रबंधक राजकुमार खांडिया ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के इलाज व कैशलेस दवा उपलब्धता के लिये चलाई जा रही राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) स्कीम में अनुबंधित निजी दवा विक्रेताओं द्वारा दो दिन दवाइयों की बिक्री बंद रखने की घोषणा अंतर्गत उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार द्वारा संचालित 31 सहकारी दवा घर पर सभी प्रकार की दवाइयां पेंशनर्स/सरकारी कर्मचारियों के लिये सदैव उपलब्ध रहेगी।
महाप्रबंधक खांडिया ने बताया कि भण्डार द्वारा अनवरत रूप से सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स एवं आम उपभोक्ताओं को दवाइयां उपलब्ध करवाता आ रहा है वर्तमान में आरजीएचएस स्कीम मे आने वाले सभी कर्मचारियों की सुविधा हेतु महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सहकारी दवाघर संचालित है जहा से सुगमता से सभी प्रकार की दवाईयॉ प्राप्त की जा सकेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.