सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

( 5839 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Feb, 24 09:02

सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

कम आयात के कारण आयातित तेलों की आपूर्ति घटने के बीच बीते सप्ताह देश के तेलतिलहन बाजारों में लगभग सभी तेलतिलहनों की कीमतों में मजबूती देखी गईं। बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि आयात घटने के बीच खादृा तेलों की आपूर्ति प्रभावित होने के कारण सोयाबीन तेल-तिलहन के भाव मजबूत बंद हुए। इसी तर्ज पर सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के भाव भी मजबूत रहे। सोयाबीन की कम आपूर्ति के कारण कच्चे पामतेल और पामोलीन की मांग निकलने से भी सीपीओ और पामोलीन के भाव बीते सप्ताह मजबूत बंद हुए। बीते सप्ताह सोयाबीन की कम आपूर्ति की वजह से पाम पामोलीन की मांग भी बढ़ी है। इस परिस्थिति में सोयाबीन तेल-तिलहन सहित पाम एवं पामोलीन के भाव मजबूत हो गये।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.