चौबीस अवतार ऐवं भारत माता" का विमोचन

( 1704 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Feb, 24 06:02

चौबीस अवतार ऐवं भारत माता" का विमोचन

लोकजन सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के उद्देश्यानुरुप  श्री मनोहरलाल मुंदड़ा द्वारा संकलित पुस्तक " चौबीस अवतार ऐवं भारत माता" का विमोचन प्रो कर्नल ऐस ऐस सारंगदेवोत , कुलपति जनार्दन राय विद्यापीठ, प्रो मंजु चतुर्वेदी , प्रो. कल्याण सिंह शेखावत, प्रो. विमल शर्मा, जय किशन चौबे द्वारा विधापीठ सभागार मे आज किया गया। पुस्तक की समीक्षा करते हुए लोकजन सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रो विमल शर्मा ने  बताया कि इस पुस्तक मे भगवान विष्णु के 24 अवतारों के साथ साथ 24 तीर्थंकरों व दसों सिख गुरुओं की सम्पूर्ण जानकारी संकलित की गई है जो हर भारतवंशी को  ज्ञात होनी चाहिये। सभी ने श्री मनोहरलाल मुंदड़ा को इस संकलन के लिये बधाई व शुभकामनाएं दी । यह पुस्तक लोकजन सेवा संस्थान उदयपुर  द्वारा आमजन तक निशुल्क पहुचाई जायेगी ।
पुस्तक विमोचन मे इन्द्र सिंह राणावत, डा. जीवन सिंह खरकवाल, डा. कुलशेखर व्यास, के के कुमावत, डा. चंद्रेश छतलानी, डा. यज्ञ आमेटा सहित मीरा शोधपीठ के शोधार्थी उपस्थित थे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.