शहर पुलिस एवं हॉस्टल संचालकों तथा कोचिंग एरिया के होटल संचालकों की 18 बिंदुओं पर चर्चा

( 1436 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Feb, 24 07:02

कोचिंग छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए शहर पुलिस एवं हॉस्टल संचालकों तथा कोचिंग एरिया के होटल संचालकों की 18 बिंदुओं पर चर्चा

 शहर पुलिस एवं हॉस्टल संचालकों तथा कोचिंग एरिया के होटल संचालकों की 18 बिंदुओं पर चर्चा

कोटा  सीटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि आज कार्यालय पुलिस अधीक्षक स्थित सभागार में कोचिंग छात्र/छात्राओं को हॉस्टलो मे 'निवासरत रहने के दौरान होने वाली समस्याओं के निवारण हेतु आवश्यक उपाय अपनाये जाने के संबंध में श्री रविदत्त गौड, महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा की अध्यक्षता में हॉस्टल एसोसिएशन के सदस्यों, हॉस्टल संचालकों एवं कोचिग एरिया के पास संचालित होटल संचालको एवं पुलिस अधिकारियों की 18 बिंदुओं पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में हॉस्टल में निवासरत कोचिंग छात्र/ छात्राओं को होने वाली समस्याओंनिवारण हेतु आवश्यक उपाय अपनाये जाने के संबंध में  रविदत्त गौड,

महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा

की अध्यक्षता में हॉस्टल एसोसिएशन

के सदस्यों, हॉस्टल संचालकों एवं

कोचिग एरिया के पास संचालित होटल

 

संचालको एवं पुलिस अधिकारियों

 

की बैठक आयोजित की गई। बैठक

 

में हॉस्टल में निवासरत कोचिंग छात्र/

 

छात्राओं को होने वाली समस्याओं

 

एवं छात्रों द्वारा की जा रही आत्महत्या

 

के कारणों पर विचार विमर्श किया

 

जाकर उक्त प्रवृति की रोकथाम बाबत्

 

कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में

 

गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई।बैठक के दौरान कोचिंग संचालको/ प्रतिनिधयों द्वारा बताई गई अन्य समस्याओं को पूर्ण समाधान किये जाने हेतु श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा एवं पुलिस अधीक्षक कोटाशहर द्वारा हॉस्टल/होटल संचालको/प्रतिनिधियों को पूर्ण आश्वस्त किया गया तथा साथ ही संचालको को राज्य सरकार की गाईड लाईन की पूर्ण पालना करते हुए हॉस्टल/होटल संचालन करने की अपील की, जिससे कोटा में पढने हेतु आने वाले कोचिंग छात्र/छात्राओं को सुरक्षितबैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर श्री संजय गुप्ता, आईपीएस प्रोबेशनर श्री पंकज यादव, वृताधिकारी वृत प्रथम श्री भवानी सिह, वृताधिकारी वृत चतुर्थ श्री हर्षराज सिह, थानाधिकारी थाना कुन्हाडी, जवाहर नगर, विज्ञान नगर, बोरखेडा, दादाबाडी एवं माहवीर नगर तथा राजीव गांधी नगर, लैण्डमार्क सिटी, कोरल पार्क तथा कोटा शहर के अन्य हॉस्टल संचालको / प्रतिनिधियों तथा कोचिंग एरिया के आस-पास स्थित होटल संचालको ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.