प्रथम निःशुल्क संगीत कार्यशाला संपन्न

( 2077 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Feb, 24 14:02

हर उम्र के संगीत प्रेमीयों ने सीखे गायिकी और वादन के बेसिक्स : मुकेश माधवानी

प्रथम निःशुल्क संगीत कार्यशाला संपन्न

उदयपुर। सुरों की मंडली की ओर से अशोका पैलेस में शहर के संगीत प्रेमियों के संगठन की प्रथम निशुल्क संगीत प्रशिक्षण कार्यशाला प्रभावी रूप से आयोजित की गई। जिसमें हर एक उम्र के संगीत प्रेमी ने उत्साह से गायिकी और वादन के बेसिक्स को जाना सीखा।
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि आलोक गुरुकुल परिवार के संगीत विभागअध्यक्ष मनमोहन भटनागर के सानिध्य में अशोका पैलेस में सुरों की मंडली की एक पहल जिसमें हर माह एक दिवस निशुल्क संगीत प्रशिक्षण दिया जायेगा उसके तहत प्रथम कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें  उदयपुर के संगीत प्रेमियों ने सीखने की ललक से गायिकी और वादन की कला सीखी।
मनमोहन भटनागर ने सबसे पहले संगीत के मूल को समझाया उसके पश्चात हारमोनियम पर सरगम के बेसिक्स को सिखाया कुछ समय पश्चात वादन में कांगो के मध्यम से ताल के सामंजस्य को समझाया। प्रारंभ में सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने मनमोहन भटनागर का ऊपरना पहना कर स्वागत किया और इस पहल को आगे भी जारी रखने का आह्वान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.