भविष्य उनका साथ देता है ,जो पुरुषार्थ और अपने सपनों की सुन्दरता में विश्वास करते हैं

( 1922 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Feb, 24 14:02

भविष्य उनका साथ देता है ,जो पुरुषार्थ और अपने सपनों की सुन्दरता में विश्वास करते हैं

उदयपुर। रॉयन इंटरनेशनल स्कूल उदयपुर का बिल्डिंग अ बेटर फ्यूचर  थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव ‘मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।  
समारोह के विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, डॉ. विजय लक्ष्मी चौहान,कर्नल नरेंद्र सिंह शक्तावत,एलीमेंट्री डियो वीरेंद्र  यादव, इंटरनेशनल बास्केटबॉल प्लेयर महेंद्र , ललित दक (सेकंड्री डियो) , रोटरी क्लब अशोका के अध्यक्ष मुकेश माधवानी, श्रीमतीमाला सुखवाल का स्वागत रायन पद्धति के अनुसार गमले में लगे पौधों और कलात्मक रायनाइट्स द्वारा बनाई गई रचनात्मक पेंटिंगों से किया  गया।
रायन ग्रुप के चैयरमेन ‘डॉ.ए.एफ.पिंटो ‘के विज़न पॉइंट ‘कला एवं संस्कृति ‘ को ध्यान में रखते हुए  कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश वंदना,प्रार्थना गीतों और पवित्र बाइबिल के छंदों के साथ हुआ। नन्हे-मुन्नो  ने विभिन्न भाषाओं में स्वागत भाषण, केंडी ,रौर,पेंथर, उरी,पिरामिड और देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य की उत्क्रष्ट प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को आनंद से सरोबार करते हुए ढेरों तालियाँ बटोरीं। मोंटेसरी के विद्यार्थियों ने ग्रेजुएशन हेट्स और गाउन पहनकर ‘स्क्रॉल ऑफ़ मेरिट’’का खि़ताब प्राप्त किया।
इस अवसर पर शिक्षा,खेल,संगीत ,नृत्य और भाषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिष्ठित अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को रायन प्रिंस एवं प्रिंसेस का खि़ताब देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने नन्हे -मुन्नों का होंसला बढ़ाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। छात्रों ने विभिन्न भाषाओँ में अतिथिगण के प्रति और अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अतिथिगण , अभिभावकगण के प्रति  अपना आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय गीत एवं गान तथा राष्ट्रीय गान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.