शहर में रोटरी क्लब सीनियर्स के गठन पर पोस्टर की हुई लॉन्चिंग

( 1648 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Feb, 24 14:02

रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के 119 वें स्थापना दिवस पर शहर में रोटरी क्लब सीनियर्स के गठन पर पोस्टर की हुई लॉन्चिंग

शहर में रोटरी क्लब सीनियर्स के गठन पर पोस्टर की हुई लॉन्चिंग

उदयपुर। रोटरी क्लब उदय की अनुश्ांसा पर आज शहर में पहली बार रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के 119 वें स्थापना दिवस पर आज 60 वर्ष पार लोगों के लिये रोटरी क्लब सीनियर्स के गठन को रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय की ओर से मंजूरी मिली। इस अवसर पर प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत व क्लब सदस्यों ने नये क्लब के पोस्टर को लॉन्च किया।
राजेश चुघ,क्लब की सलाहकार डॉ. ऋतु वैष्णव ने बताया कि क्लब के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के बीच वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए कार्यशालाओं और संसाधनों का उपयोग किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य स्वयं ंसेवा और परोपकार है जो विशाल समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए सदस्यों को स्वयंसेवी गतिविधियों और परोपकारी पहलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि रोटरी क्लब उदय ने शहर के वरिष्ठ नागरिकों के लिये अलग क्लब खोल कर बहुत पुण्य का कार्य किया है। इस क्लब में वरिष्ठ नागरिक एक-दूसरे से मिलजुल का अपने सुख दुख बांट सकेंगे। क्लब में उनके लिये विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। शहर में यह पहली बार हो रहा है कि सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिये ही रोटरी क्लब का गठन किया गया हो। इस क्लब में विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की वकालत करना, स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य शिविर या कल्याण कार्यक्रम आयोजित करना रहेगा। क्लब में समुदाय की एक मजबूत भावना पैदा करते हुए, सदस्यों को एक-दूसरे से जुड़ने के लिए नेटवर्किंग के अवसर प्रदान किया जायेगा,वरिष्ठ नागरिकों के बीच सक्रिय और साहसिक जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए यात्रा भ्रमण और साहसिक गतिविधियों की योजना बनायी जायेगी।
क्लब गठन के सह संयोजक करण गर्ग ने बताया कि पेंटिंग, क्राफ्टिंग और अन्य रचनात्मक प्रयासों जैसी गतिविधियों के माध्यम से कलात्मक अभिव्यक्ति को समर्थन और प्रोत्साहित करें। वरिष्ठ नागरिकों को प्रभावित करने वाले कानूनी मामलों पर सहायता और जानकारी देते हुए उन्हें उनके अधिकारों और विकल्पों के बारें में बताया जायेगा।  
इस अवसर पर प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत,क्लब की परियोजना संयोजक डॉ. सीमासिंह,राजेश चुघ,कुलदीप चतुर्वेदी,मोहित रामेजा, दीपेश हेमनानी आशीष लोहार,अदिति राठौड़,दीपक चुघ,प्रियंका चपलोत, साक्षी डोडेजा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.