लोक अदालत की जागरूकता पर बीएन विधि संकाय द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

( 2041 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Feb, 24 12:02

लोक अदालत की जागरूकता पर बीएन विधि संकाय द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

उदयपुर  : भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के विधि संकाय के विधार्थियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक में विधार्थियों द्वारा लोक अदालत की कार्य प्रणाली अवम इसके महत्व को समझाया गया। नुक्कड़ नाटक में लोकअदालत को और अधिक लोकप्रिय एवं जन- जन तक पहुँचाने और अदालतों में लगे हुए अत्यधिक भार को कम करने के साधन के रूप में प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उदयपुर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा ने कहा कि लोक अदालत सरल एवं सुलभ उपचार हैं। इसमें न कोई पक्ष जीतता है न ही कोई हारता है।आज के समय की बेहद जरुरी और महत्वपूर्ण संस्था हैं लोक अदालत। इस अवसर विधि संकाय के अधिष्ठाता डॉ, आशुतोष पितलिया, डॉ.अनिला, डॉ किरण चौहान, डॉ शिखा नागोरी, डॉ पुष्पलता डांगी, श्री पियूष चौहान, डॉ. कृष्णा राणावत, श्री चंद्रभान सिंह राणावत एवं मुकेश कोठारी आदि उपस्थित थे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.