अनुशासन की भावना स्थापित करने का अवसर है स्काउट दिवस - प्रो. सारंगदेवोत

( 1867 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Feb, 24 00:02

विद्यापीठ में विश्व स्काउट दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

अनुशासन की भावना स्थापित करने का अवसर है स्काउट दिवस - प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर/ जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गुरुवार को विश्व स्काउट दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। जन्नूभाई रोवर कू्र तथा ईको क्लब की मेजबानी में हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत थे। कार्यक्रम के दौरान स्काउट कैडेट्स की ओर से गुरु वंदना के साथ, सर्वधर्म प्रार्थना तथा भजनों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के दौरान स्काउट के उद्देश्यों पर रोशनी डालते हुए प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने कहा कि स्काउट न केवल जीवन में अनुशासन को प्रेरित करता है अपितु समाज और राष्ट्र सेवाधर्म के लिए भी युवा पीढ़ी को तैयार करता है। देश की उन्नति के साथ ही सर्वधर्म समभाव व सामाजिक समरसता का वातावरण निर्मित करने में भी स्काउट की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कैडेटस राष्ट्र की भावी प्रगति का आधार हैं। इस अवसर पर ईको क्लब में पौधारोपण भी अतिथियों द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग ने दिया।आभार डॉ. रचना राठौड़ ने व्यक्त किया जबकि संचालन डॉ. हरीश चौबीसा ने किया। इस दौरान प्रो. सरोज गर्ग, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. रचना राठौड़, डॉ. अमि राठौड़ डॉ. सुनिता मुर्डिया सहित विद्यापीठ के कार्यकर्ता व स्काउट कैडेट्स उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.