जिला कलक्टर ने किया विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण

( 2005 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 24 08:02

जिला कलक्टर ने किया विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री लोकबंधु ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कार्मिकों को लम्बित प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समयावधि में संबंधित कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में रेवन्यू, एलआर, भू-अभिलेख, लेखा शाखा, एसडीएम कार्यालय, न्याय शाखा, पूल शाखा, लोक सेवाएं विभाग कार्यालय, निर्वाचन शाखा, स्थापना शाखा, जिला अभिलेखागार, राजस्व एवं लेखा शाखा, सामान्य शाखा, विधि प्रकोष्ठ, सूचना एवं प्रौद्योगिकी कार्यालय, विकास शाखा, कार्यालय अधीक्षक, स्टोर, सहायता शाखा, सांख्यिकी, जिला रसद और महिला अधिकारिता कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों व शाखाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कार्मिकों से विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारियां लेते हुए अब तक की प्रगति को जाना। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करते हुए राज्य सरकार की मंशा के अनुसार निर्धारित समयावधि में संबंधित कार्य पूर्ण कर आमजन को राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण पर जिला कलक्टर ने कहा कि सीएमओ से आने वाले प्रकरणों को श्रेणीवार करते हुए जल्द निस्तारित करें। स्टार मार्क प्रकरणों के निस्तारण में भी तेजी लाते हुए आमजन को राहत पहुंचाई जाए।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले कार्मिकां को नोटिस देने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंच संबंधित कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। ई-फाइलिंग को बढावा देते हुए प्रत्येक कार्य समयबद्ध और पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्हांने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे, इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें।
 निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री अरविन्द कुमार जाखड एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री हरीसिंह मीणा सहित अन्य साथ रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.